राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी सशक्त परंपरा की गूंज: इस शनिवार प्रातः 7:30 बजे होगा 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह | गरिमा, अनुशासन और शौर्य का जीवंत प्रदर्शन

राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी सशक्त परंपरा की गूंज: इस शनिवार प्रातः 7:30 बजे होगा 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह | गरिमा, अनुशासन और शौर्य का जीवंत प्रदर्शन

नई दिल्ली | 17 मई, 2025

राष्ट्र की गरिमा, अनुशासन और सैन्य परंपराओं के गौरवशाली प्रतीक — चेंज ऑफ गार्ड समारोह — इस शनिवार को गर्मियों के नए समयानुसार प्रातः 07:30 बजे से 08:30 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में संपन्न होगा। यह आयोजन न केवल दर्शनीय है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की जीवंतता, सशस्त्र बलों की सजगता और अनुशासन का भव्य उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

???????? परंपरा और राष्ट्र गौरव का भव्य मिलन

हर सप्ताह आयोजित होने वाला यह समारोह एक पुरातन सैन्य परंपरा का प्रतीक है, जिसमें राष्ट्रपति भवन के सुरक्षा दस्ते की जिम्मेदारी एक टुकड़ी से दूसरी टुकड़ी को औपचारिक रूप से सौंपी जाती है। लेकिन यह सिर्फ एक जिम्मेदारी का हस्तांतरण नहीं — यह एक ऐसा दृश्य होता है जो अनुशासन, तालमेल, और सम्मान की पराकाष्ठा को जीवंत करता है।

ग्रीष्मकालीन समय की शुरुआत: सूरज की पहली किरणों संग एक अद्भुत अनुभव

अब यह भव्य आयोजन ग्रीष्मकालीन समयानुसार प्रातः 07:30 से 08:30 बजे के बीच होगा, जब सूर्य की स्वर्णिम किरणें राष्ट्रपति भवन के भव्य स्थापत्य को नहलाती हैं, और सजी-धजी टुकड़ियों के कदम ताल देशभक्ति की भावनाओं को सजीव कर देते हैं।

शौर्य से सराबोर संगीत, कदमों की गूंज और दर्शकों की प्रशंसा

समारोह में सैन्य बैंड की सजीव धुनें, हाथों में शस्त्र लिए सुसज्जित टुकड़ियों की परेड और राष्ट्रपति भवन की ऐतिहासिक भव्यता मिलकर एक ऐसा दृश्य रचते हैं जो हर देशवासी के हृदय में गर्व की लहर दौड़ा देता है।

जनसाधारण के लिए खुला निमंत्रण

यह कार्यक्रम आम नागरिकों एवं पर्यटकों के लिए भी खुला है। एक घंटे तक चलने वाले इस आयोजन को देखने के लिए निःशुल्क प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। बस आवश्यकता है समय पर पहुंचने की, ताकि राष्ट्र की इस गौरवशाली परंपरा का आप भी हिस्सा बन सकें।