स्टेशन पर लगे हैं जल विहीन नल

स्टेशन पर लगे हैं जल विहीन नल

गौरीगंज,अमेठी। मई का महीना शुरू हो गया गर्मी के मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे मौसम में आम जन मानस कड़ाके की धूप के साथ साथ प्रचंड गर्मी से परेशान है। परंतु बात करें रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म गौरीगंज की तो प्लेटफार्म पर समुचित पेयजल की उपलब्धता न होने से यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों का बुरा हाल है। स्टेशन पर दोनो तरफ प्लेटफार्म पर लगे हुए इंडिया मार्का 2 हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। इनको चलाने पर पानी निकल रहा है। और जो टोंटियां भी लगी हुई हैं उन में से खौलता हुआ पानी निकलता है। इसी प्लेटफार्म पर एक वाटर कूलिंग सिस्टम भी लगा हुआ है लेकिन इस सिस्टम की बात करें तो यह सिस्टम भी लोगों को शीतल जल नही दे रहा है। ऐसे में इस स्टेशन से आने जाने वाले यात्री बोतल बंद पानी पीने को मजबूर हैं।