अमेठी में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी, "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" रही थीम

1. ब्यूरो रिपोर्ट - प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश
अमेठी, 14 अप्रैल — भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के पावन अवसर पर आज तहसील गौरीगंज परिसर से एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" थीम पर आधारित इस प्रभात फेरी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी निशा अनंत ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों के उत्साह और देशभक्ति से ओतप्रोत नारों ने पूरे वातावरण को जीवंत कर दिया। छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां, पोस्टर और झंडे लिए संविधान और बाबा साहब के संदेशों को जन-जन तक पहुँचा रहे थे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की बात कही।
प्रभात फेरी के माध्यम से छात्रों ने न केवल डॉ. अंबेडकर के जीवन और संघर्ष को रेखांकित किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारतीय संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बाबा साहब के योगदान को सम्मानपूर्वक याद करना रहा।
प्रभात फेरी का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। आयोजन को लेकर जनपद में सराहना का माहौल रहा।