निजी अस्पताल ने शिविर आयोजित कर आंख के 285 मरीजों का किया परिक्षण 178 लोगो को निह शुल्क दिए चश्मे

निजी अस्पताल ने शिविर आयोजित कर आंख के 285 मरीजों का किया परिक्षण  178 लोगो को निह शुल्क दिए चश्मे

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

विकास खंड गगहा  के  ग्राम सभा नरे बुजुर्ग में दुर्गावती हॉस्पिटल बड़हलगंज के द्वारा प्रियंका मौर्या ग्राम प्रधान के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन हरिकेश बहादुर चंद अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा फीता काटकर किया गया। कैंप में डॉ पराग अग्रवाल एवं डॉक्टर जी के गुप्ता व उनकी टीम के द्वारा 285 रोगियो का परीक्षण किया गया और निशुल्क दवा दिया गया जिसमें अन्य रोगों के साथ प्रमुख रूप से  नेत्र रोगियो का परीक्षण किया गया जिसमें 178 लोगों को निशुल्क चश्मा दिया गया। प्रियंका मौर्या ग्राम प्रधान ने निशुल्क प्रशिक्षण कैंप की पूरी टीम व सहयोगियों का धन्यवाद किया इस कैंप में मुख्य रूप से मुरारी मौर्य राणा प्रताप चंद दिनकर चंद प्रदीप चंद बृजेश चंद संतोष चंद मंडल अध्यक्ष गगहा मनोज चंद रंजीत चंद विजय भान मौर्य मैनेजर चंद मुन्ना चंदआकाश चंद पप्पू चंद कस्तूरी चंद राघवेंद्र चंद कपूर कनौजिया सनोज कुमार पिंटू पांडे खैरुल बशर संगम मौर्य रामवृक्ष गुप्ता गुड्डू पांडे मुरारी पांडे राजन चंद कल्याण चंद अखिलेश चंद विजय गुप्ता अनुराग सिंह प्रीति मॉल नीलम चंद अंगद चंद केशव जायसवाल महावीर जायसवाल वह राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।