रात के समय ऑटो या अन्य सवारी वाहनों से घर जा रहे है तो थोड़ा सावधान रहें

रात के समय ऑटो या अन्य सवारी वाहनों से घर जा रहे है तो थोड़ा सावधान रहें
  • गोरखनाथ पुलिस ने दो लूटेरो को गिरफ्तार किया है जो रात में यात्रियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे
  • गोरखनाथ पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ ही घंटों में लूटेरो को धरदबोचा

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, मंडल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर/अगर आप ऑटो में बैठकर कही जा रहे है तो थोड़ा सावधान होकर ऑटो पर बैठिएगा क्यो की आजकल ऑटो चालक लूट की घटनाओं की अंजाम देकर फरार हो जा रहे है पुलिस ने भी आमजनमानस से अपील की है कि रात में ऑटो में बैठते समय जिस गाड़ी में आप बैठ रहे है उस गाड़ी या ऑटो का नंबर व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से नोट कर ले या अपने परिजनों को भेज दे ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। ताजा मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र में ऑटो चालक और उसके सहयोगियों के द्वारा रात के समय यात्री से लूट का है। उमेश चंद्र यादव पुत्र भगवान दाश यादव  निवासी ग्राम राजाबारी पोस्ट राजाबारी जिला गोरखपुर के द्वारा गोरखनाथ थाने आज दिनांक 22 नवंबर को लिखित सूचना दिया गया कि 19 नवंबर की रात 11 बजे वंदे भारत ट्रेन से उतर कर घर जाने के लिए ऑटो पर बैठा ऑटो गोरखनाथ थाने के आगे लेबर तिराहे के पास जब पहुँचा तो अन्य सवारियां वहां पर उतर गई ऑटो चालक और उसके सहयोगी मेरे बताए हुए पते पट न ले जाकर रामनगर चौराहे की तरफ़ गाड़ी तेज़ गति में ले गया और नारायण फैक्ट्री की तरफ ले जाकर मेरे साथ मारपीट किया और मेरा पैसा व समान लूट कर फरार हो गए। थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी एसपी सिटी और सीओ गोरखनाथ को घटना की जानकारी दी और तत्काल मुकदमा दर्ज कर रामनगर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह और कॉन्स्टेबल संजीव कुमार को लूटेरो को पकड़ने के लिए तत्काल निर्देश दिया गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय लगातार पूरे घटनाक्रम की जानकारी पल पल लेते रहे चौकी प्रभारी रामनगर दुर्गेश सिंह सीसीटीवी कैमरे की मदद और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लूटेरो की तलाश में जुट गए कुछ ही घंटों की कड़ी मेहनत के बाद गोरखनाथ पुलिस लूटेरो तक पहुँच गयी गोरखनाथ पुलिस ने शिव नेत्रालय के पास से सद्दाम हुसैन पुत्र एजाज अहमद निवासी घोबी गली रसूलपुर और नसीम अंसारी पुत्र शमशाद अंसारी निवासी चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ को गिरफ्तार  कर लिया साथ ही लूट के उपयोग किये गए ऑटो टेम्पू, रुपये और वादी से लूटे गए कागजात बरामद कर लिए गोरखनाथ पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।