गोरखपुर को मिला नया जिलाधिकारी – दीपक मीणा ने संभाली कमान, कृष्णा करुणेश का तबादला!

- गोरखपुर प्रशासनिक हलचलों में बड़ा फेरबदल
संवाददाता – . संवाददाता- फ़िरोज़ अहमद
गोरखपुर:
पूर्वांचल की राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद अहम माने जाने वाली ज़मीन गोरखपुर को नया जिलाधिकारी मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तेजतर्रार अधिकारी दीपक मीणा को गोरखपुर का नया डीएम नियुक्त किया गया है, जबकि मौजूदा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का तबादला कर दिया गया है।
कौन हैं दीपक मीणा?
दीपक मीणा IAS बैच 2011 के अफसर हैं और इससे पहले वह गाजियाबाद के जिलाधिकारी के रूप में तैनात थे। प्रशासनिक कुशलता, त्वरित निर्णय क्षमता और जमीनी हकीकत से जुड़े फैसलों के लिए वह जाने जाते हैं। उनके कार्यकाल में गाजियाबाद में कई विकास योजनाओं को गति मिली और कानून व्यवस्था भी सख्त बनी रही।
अब जब उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर की कमान सौंपी गई है, तो जनता और प्रशासन दोनों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
कृष्णा करुणेश का स्थानांतरण
गोरखपुर के डीएम पद पर लंबे समय से कार्यरत कृष्णा करुणेश का तबादला शासन द्वारा कर दिया गया है। उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए, जिनमें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, एम्स की प्रगति, जनसुनवाई में सक्रिय भागीदारी जैसे कार्य शामिल हैं। शासन ने उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
क्या उम्मीदें हैं दीपक मीणा से?
गोरखपुर जैसे बड़े और संवेदनशील ज़िले की ज़िम्मेदारी संभालना आसान नहीं, लेकिन दीपक मीणा का अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि वे कानून व्यवस्था, विकास कार्यों की निगरानी और जनहित के फैसलों में सख्त रुख अपनाते हैं। आने वाले समय में नये डीएम की कार्यशैली, जनता से संवाद और पारदर्शिता को लेकर सबकी नजरें उन पर टिकी रहेंगी।
जनता की जुबान पर एक ही सवाल – क्या दीपक मीणा गोरखपुर की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे?
आने वाले दिन तय करेंगे कि यह प्रशासनिक बदलाव शहर के लिए कितना सकारात्मक साबित होता है।
गोरखपुर की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए – आपके अपने न्यूज़ नेटवर्क से!