घना धुआँ, चमकती लपटें और फायर ब्रिगेड की जंगी जद्दोजहद—DM दीपक मीणा मौके पर मौजूद, राहत-बचाव तेज़ रफ्तार में जारी
- आर.वी.9 न्यूज़ | ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
गोरखपुर। बुधवार की दोपहर गोरखपुर के गीडा औद्योगिक क्षेत्र का सेक्टर 15 अचानक अफरातफरी से भर उठा, जब एक औद्योगिक यूनिट में भीषण आग भड़क गई। कुछ ही मिनटों में उठते धुएं का घना गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया और घटना की सूचना पलक झपकते ही प्रशासन तक पहुँच गई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा बिना देर किए खुद मौके पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया। उनके निर्देश पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक कई गाड़ियाँ मौके पर लगाई गईं। दमकलकर्मी लपटों से भिड़ने में जी-जान से लगे हैं—चारों दिशाओं से पानी की तेज़ बौछारें, ऊँची उठती तपती लपटों को काबू में करने की कोशिश में निरंतर जारी हैं। इसी बीच गीडा पुलिस भी मोर्चे पर डटी है। सुरक्षा घेरा बनाकर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखा जा रहा है, ताकि राहत व बचाव कार्य में किसी तरह की बाधा न आए। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त टीमों को भी तैनात कर दिया गया है ताकि आग को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके। अभी तक आग लगने के कारणों का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया है। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन स्थिति गंभीर है और प्रशासन हर पल हालात पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।
गीडा के आसमान में उठता धुआँ, दमकलकर्मियों की जद्दोजहद और DM की मौके पर सतत निगरानी… पूरी घटना ने औद्योगिक क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ प्रशासन की तत्परता का भी स्पष्ट संदेश दिया है।






