गोरखपुर जिले में विभिन्न थानों से कुल पांच अपराधियों के धर पकड़ हेतु पुरस्कार घोषित किया गया

गोरखपुर जिले में विभिन्न थानों से कुल पांच अपराधियों के धर पकड़ हेतु पुरस्कार घोषित किया गया

संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना गुलरिहा, बांसगांव, बेलीपार, गोला, व गगहा पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 05 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-

थाना गुलरिहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 131/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 279/427 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी शाहरुख पुत्र शमशेर निवासी जंगल विहुली टोला बेलहवा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर हेतु 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

थाना बांसगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी बंटी उर्फ अनिकेत मिश्रा पुत्र लालजी मिश्रा निवासी ग्राम भरसी बुजुर्ग थाना गोला जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

थाना बेलीपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 125/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी राजमन पाल पुत्र भकोल पाल निवासी बिस्टौली बुजुर्ग थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

थाना गोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 338/2022 धारा 406/352/504/506 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी संजीव उर्फ शरदचन्द त्रिपाठी पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी पड़ौली थाना गोला जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

थाना गगहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 601/2023 धारा 498A/304बी भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी आशुतोष पाण्डेय उर्फ टुनटुन पुत्र सेट पाण्डेय उर्फ सुशील पाण्डेय निवासी पाजूपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।