गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! महिला चोर और बाल अपचारी दबोचे गए, ₹17,200 नकदी बरामद – ₹2.75 लाख की चोरी का पर्दाफाश

गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! महिला चोर और बाल अपचारी दबोचे गए, ₹17,200 नकदी बरामद – ₹2.75 लाख की चोरी का पर्दाफाश
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा

गोरखपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कसो अभियान के तहत बड़हलगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष बड़हलगंज के नेतृत्व में उ0नि0 विनय पाण्डेय व उनकी टीम ने एक महिला अभियुक्ता और एक बाल अपचारी को चोरी के मामले में दबोच लिया।

पुलिस ने गिरफ्तार महिला छानी सोनकर (पत्नी इन्द्रजीत सोनकर, निवासी जयनगर, थाना बरहज, जनपद देवरिया, हाल पता नवापुरा अहिरौटी, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ) के कब्जे से चोरी की गई ₹17,200 की नकदी बरामद की। साथ ही एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया।

मामला 11 जून 2025 का है, जब वादी मुकदमा की दुकान के काउंटर से ₹2,75,000 की नकदी पर अभियुक्ता और उसके साथ बाल अपचारी ने हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर थाना बड़हलगंज में मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने जांच शुरू की। सुराग जुटाने और लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) और 317(5) भा.न्या.सं. की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तारी टीम में शामिल थे:

  • उ0नि0 विनय पाण्डेय

  • आरक्षी उपेन्द्र कुशवाहा

  • आरक्षी मुस्तफा

  • महिला आरक्षी प्रीती यादव (थाना बड़हलगंज, गोरखपुर)

पुलिस का कहना है कि फरार रकम की बरामदगी और शेष आरोपियों की संलिप्तता की जांच जारी है। इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में राहत की भावना है, वहीं अपराधियों में दहशत फैल गई है।