आज़मगढ़ में शांति, सुरक्षा और समरसता का संदेश — त्योहारों को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न, हर घर तिरंगा अभियान और कानून-व्यवस्था पर लिया गया व्यापक निर्णय

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता मनोज कुमार
आज़मगढ़ | 06 अगस्त
त्योहारों का मौसम नज़दीक है और जिले में शांति, सौहार्द और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना की संयुक्त अध्यक्षता में हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में जिलास्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आगामी त्योहार रक्षाबंधन, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ईद-उल-मिलाद/बारावफात जैसे प्रमुख आयोजनों को परंपरागत ढंग से शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने दिए स्पष्ट निर्देश:
-
"त्योहारों को परंपरागत तरीके से ही मनाएं, कोई नई परंपरा न जोड़ें"
-
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 2 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों, सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा लहराने की अपील
-
तिरंगे के ऊपर कोई अन्य झंडा न लगे, और झंडा मानक अनुसार हो
-
12 अगस्त को तिरंगा मेला और म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन
-
महिलाओं की सुरक्षा हेतु रक्षाबंधन के दिन विशेष पुलिस तैनाती, विशेषकर पब्लिक प्लेस पर
-
विद्युत विभाग को जन्माष्टमी पर निर्बाध आपूर्ति के निर्देश, समस्या पर तुरंत कार्रवाई अनिवार्य
SSP श्री हेमराज मीना के निर्देश:
-
सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की विशेष तैनाती
-
चेहल्लुम और बारावफात जुलूसों के मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
-
ताजियों की ऊंचाई 12 फीट से अधिक न हो
-
डीजे पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले या अश्लील गाने न चलें, डेसिबल तय सीमा में हो
-
प्रत्येक वाहन पर 4 से अधिक स्पीकर न लगाए जाएं
-
जुलूसों और विसर्जन स्थलों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हो
सौहार्द और समरसता का आह्वान:
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दोनों ने शांति समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न धर्मों के गणमान्यजनों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि
“समाज की विविधता ही इसकी खूबसूरती है, और शांति-सौहार्द ही त्योहारों की आत्मा है।”
बैठक में थानावार प्रतिनिधियों की समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना गया, जिनके निराकरण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए।
उपस्थित रहे:
मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार धनंवता, समस्त एसडीएम, सीओ, एसएचओ, जिला स्तरीय अधिकारीगण और विभिन्न धर्मों के सम्मानित प्रतिनिधि।
यह बैठक न केवल त्योहारों की तैयारी का हिस्सा है, बल्कि यह समाज को एकजुट रखने, महिलाओं की गरिमा और तिरंगे के सम्मान का संकल्प भी है। आइए, हम सब मिलकर इस पर्व श्रृंखला को शांति, प्रेम और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में मनाएं।