आटा चक्की से दो कुंतल गेहूं और मोटर चोरी: क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला जारी, दहशत में ग्रामीण
- संवाददाता- आनन्द गुप्ता, अहरौला, आजमगढ़
अहरौला, आज़मगढ़:अहरौला क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर से ग्रामीणों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। बीते एक सप्ताह में भैसहा, समदी, और बेराव जैसे गांवों में लगातार चोरियां हो रही हैं। रविवार की रात पखनपुर गांव के निवासी सर्वेश मिश्र की आटा चक्की से दस हार्सपावर की मोटर और लगभग दो कुंतल ग्राहकों का गेहूं चोरी हो गया। सर्वेश ने बताया कि उनकी चक्की गांव के बाहर ट्यूबवेल घर में लगी है, जहां से चोर ताला तोड़कर भीतर घुसे और मोटर के साथ-साथ पिसाई के लिए रखा गेहूं भी उड़ा ले गए। घटना के बाद सर्वेश ने पुलिस को तहरीर दी है, और अब गांववाले पुलिस की त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी दहशत है, और लोग अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।