महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जिलाधिकारी व एसएसपी ने लिया जायज़ा

महामहिम राज्यपाल महोदया होंगी मुख्य अतिथि, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार
आजमगढ़, 06 अक्टूबर।
महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ का द्वितीय दीक्षांत समारोह इस बार बेहद खास होने वाला है। आगामी 07 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। समारोह को गरिमामयी और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताक़त झोंक दी है।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने रविवार को स्वयं कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा इंतज़ामों और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया। दोनों अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में चल रही तैयारियों को परखा और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि समारोह स्थल पर हर स्तर की व्यवस्था उत्कृष्ट हो—चाहे वह आगंतुकों के लिए बैठने की सुविधा हो, यातायात नियंत्रण हो या सुरक्षा इंतज़ाम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदया के आगमन के मद्देनज़र सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री गंभीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, सीओ सिटी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे और तैयारियों की समीक्षा में सहयोग किया।
शहर में उत्सुकता का माहौल
विश्वविद्यालय परिसर और आज़मगढ़ शहर में इस भव्य समारोह को लेकर उत्सुकता का माहौल है। विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों तक, हर कोई महामहिम राज्यपाल महोदया के स्वागत के लिए आतुर दिखाई दे रहा है। दीक्षांत समारोह को लेकर परिसर में सजावट और व्यवस्थाओं की गहमागहमी ने पूरे माहौल को उत्सव जैसा बना दिया है।
आज़मगढ़ में होने वाला यह दीक्षांत समारोह सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव का क्षण है। प्रशासन की सतर्कता और तैनाती यह संकेत देती है कि 07 अक्टूबर का दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। निश्चय ही, यह आयोजन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और आज़मगढ़ की शैक्षणिक गरिमा को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।