आजमगढ़ के स्मिथ इंटर कॉलेज में संविधान शपथ के दौरान शिक्षक का लापरवाह रवैया, वीडियो वायरल
आजमगढ़: अजमतगढ़ स्थित स्मिथ इंटर कॉलेज में आयोजित संविधान शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक के लापरवाह रवैये ने विवाद खड़ा कर दिया। वायरल वीडियो में देखा गया कि जब छात्र संविधान की शपथ ले रहे थे, तब विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अभय कुमार श्रीवास्तव जेब में हाथ डाले खड़े रहे।
यह वीडियो सबसे पहले 'स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़' नामक फेसबुक पेज पर पोस्ट हुआ, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा गया कि शपथ शुरू होने के समय कई शिक्षक बातचीत में व्यस्त थे और बाद में शपथ लेने की मुद्रा में नजर आए, लेकिन श्रीवास्तव का जेब में हाथ डालकर खड़ा रहना सोशल मीडिया पर आलोचना का कारण बना।
प्रधानाचार्य ने दी प्रतिक्रिया:
कॉलेज के प्रधानाचार्य राम नकुल ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना 5 दिसंबर की है, जब शासनादेश के तहत संविधान शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा, "शिक्षकों से ऐसी लापरवाही अपेक्षित नहीं है। मामले में आगे की कार्रवाई प्रबंधकीय कमेटी और प्रशासन के निर्णय पर निर्भर है।" शिक्षक की इस हरकत पर छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी है। लोग शिक्षकों से आदर्श आचरण की अपेक्षा रखते हैं और ऐसे मामलों में प्रशासनिक सख्ती की मांग कर रहे हैं।
"संविधान की शपथ एक राष्ट्रीय सम्मान का विषय है, जिसे लापरवाही से लेना हमारी नई पीढ़ी को गलत संदेश देता है। शिक्षकों का यह रवैया सवाल खड़े करता है कि क्या वे बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने के अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं?"