रेलवे एडीजी श्री प्रकाश डी ने किया जीआरपी थाना आज़मगढ़ के नवनिर्मित थाना भवन व बैरक का उद्घाटन

रेलवे एडीजी श्री प्रकाश डी ने किया जीआरपी थाना आज़मगढ़ के नवनिर्मित थाना भवन व बैरक का उद्घाटन

  • आर.वी.न्यूज़ संवाददाता, मनोज कुमार

आजमगढ़।
जनपद आज़मगढ़ में रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी ने जीआरपी थाना आज़मगढ़ के नवनिर्मित थाना भवन व प्री-फैब्रिकेटेड बैरक का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी रेलवे बलिया, तथा प्रभारी निरीक्षक जीआरपी आज़मगढ़ सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

उद्घाटन के बाद एडीजी रेलवे श्री प्रकाश डी ने कहा कि—

"रेलवे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जीआरपी थाना आज़मगढ़ का यह नया भवन और आधुनिक बैरक पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करेंगे। इससे न केवल पुलिस बल का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि यात्रियों को मिलने वाली सुरक्षा सेवाओं की गुणवत्ता में भी बड़ा सुधार होगा।"

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रेलवे क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम और यात्री सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी संसाधनों और जनसंपर्क आधारित रणनीतियों का निरंतर विस्तार किया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी जीआरपी के नवनिर्मित भवन और बैरक को रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने वाला कदम बताया।