आजमगढ़ ITI में प्रवेश का सुनहरा मौका: 25 सितंबर तक करें दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़ और उसके अंतर्गत फूलपुर, लालगंज, मेंहनगर एवं मार्टीनगंज के ITI में चतुर्थ चरण के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा मेरिट एवं रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं, जिनकी सूची संस्थान के सूचना पट पर प्रदर्शित है। सभी चयनित अभ्यर्थी दिनांक 25 सितंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से अपने नजदीकी संस्थान में अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित करें।ध्यान दें: 25 सितंबर के बाद प्रवेश की प्रक्रिया बंद हो जाएगी, इसलिए समय पर दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश पूरा करें। जल्द करें! यह मौका फिर नहीं मिलेगा!