कर्तव्यनिष्ठा की नई पहचान: गोरखपुर के एसएसपी राजकरण नैय्यर बने डीआईजी, बड़हलगंज में बधाइयों का लगा तांता
- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रहे राजकरण नैय्यर को पदोन्नत होकर उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाए जाने पर जनपद में हर्ष और गौरव का माहौल है। बड़हलगंज में भाजपा नेता महेश उमर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने उनकी कार्यशैली, प्रशासनिक दृढ़ता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता की मुक्तकंठ से सराहना की।
बड़हलगंज (गोरखपुर)।
ईमानदार कार्यशैली, सशक्त नेतृत्व और अनुशासित प्रशासन के लिए पहचाने जाने वाले गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर को पदोन्नत होकर उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाए जाने पर जनपद भर में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है। इस उपलब्धि को न केवल पुलिस विभाग बल्कि आम जनता ने भी गर्व का विषय बताया है। शुक्रवार को इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, एनजीओ प्रकोष्ठ गोरखपुर के क्षेत्रीय संयोजक एवं नगर पंचायत बड़हलगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा। शिष्टमंडल में नगर पंचायत उरुवा के चेयरमैन प्रतिनिधि मुन्ना सिंह तथा लिपिक सुनील कुमार भी शामिल रहे। सभी ने डीआईजी बने राजकरण नैय्यर से भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल एवं सफल कार्यकाल की कामना की।
इस दौरान भाजपा नेता महेश उमर ने कहा कि
“राजकरण नैय्यर जैसे अधिकारी पुलिस सेवा की सच्ची पहचान हैं। उनकी निष्पक्षता, सक्रियता और जनहित के प्रति समर्पण ने गोरखपुर में कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे डीआईजी के रूप में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और साहस के साथ करेंगे।”
उन्होंने एसएसपी रहते हुए अपराध नियंत्रण, जनता से संवाद और प्रशासनिक अनुशासन को लेकर उनकी सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की। शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों ने भी कहा कि उनके नेतृत्व में पुलिस की हनक, विश्वसनीयता और संवेदनशीलता तीनों को नया आयाम मिला है।
डीआईजी बने राजकरण नैय्यर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
“जनता का विश्वास और सहयोग ही किसी भी अधिकारी की सबसे बड़ी ताकत होती है। मैं आगे भी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहूंगा।”
उनकी पदोन्नति को लेकर बड़हलगंज सहित पूरे गोरखपुर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।






