पटरी व्यवसाइयों को मिलेगा सम्मान और ठिकाना!

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा
बड़हलगंज चेयरमैन प्रीति उमर ने जिलाधिकारी से की विक्रय केंद्र निर्माण की मांग, कहा – जाम से राहत और व्यापार दोनों को नई दिशा मिलेगी
बड़हलगंज (गोरखपुर):
नगर की सड़कों पर रोजाना लगने वाले जाम से त्रस्त जनता और सड़क किनारे ठेला-पटरी लगाने वाले छोटे व्यवसायियों की दिक्कतों को आवाज़ मिली है। नगर पंचायत बड़हलगंज की अध्यक्ष प्रीति उमर ने गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए एक दूरदर्शी पहल की— “पटरी व्यवसाइयों को व्यवस्थित कर स्थायी विक्रय केंद्र (Market Hub) बनाया जाए।”
जाम और रोजी-रोटी दोनों की समस्या पर फोकस
चेयरमैन ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया कि नगर की तंग गलियों और मुख्य बाजार क्षेत्र में रोजाना लगने वाले जाम से आम नागरिकों का आवागमन कठिन हो गया है। भीड़ और ठेलों के कारण दुकानों तक ग्राहक नहीं पहुँच पा रहे, जिससे स्थानीय दुकानदारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि सब्जी एवं फल विक्रेताओं के लिए एक व्यवस्थित “विक्रय केंद्र” का निर्माण हो जाए, तो न केवल शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी बल्कि इन छोटे व्यापारियों को भी स्थायी और सम्मानजनक रोजगार स्थल मिल सकेगा।
व्यवस्था में सुधार की और भी पहल
चेयरमैन प्रीति उमर ने ज्ञापन में कोतवाली कार्यालय के सामने सड़क पर लगी लोहे की जाली का भी मुद्दा उठाया, जो आवागमन में बाधा बन रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस जाली को कुछ दूरी पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और आपात स्थितियों में भी मार्ग खुला रहे।
जिलाधिकारी का आश्वासन – जल्द दिखेगा सुधार का रोडमैप
इस ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि बड़हलगंज नगर के विकास, यातायात सुधार और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन इस योजना को व्यावहारिक रूप देने पर गंभीरता से विचार करेगा, ताकि नगर की सूरत बदले और स्थानीय व्यापारियों को नई दिशा मिल सके।
बड़हलगंज जैसे विकसित होते उपनगरों में यह पहल न सिर्फ छोटे व्यापारियों को सम्मानजनक पहचान दिलाएगी, बल्कि नगर को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है। यदि प्रशासन इस पर अमल करता है, तो यह मॉडल “जनहित और विकास” की मिसाल बनकर उभरेगा।