खिलाड़ियों के पसीने की कीमत समझी नगर पंचायत ने – मिनी स्टेडियम में लगा आधुनिक वाटर कुलर
- प्रीति उमर के निर्देश पर सुविधा का शुभारंभ, बोले महेश उमर – खिलाड़ियों की हर जरूरत होगी पूरी
- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा
बड़हलगंज।
खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और पसीने की हर बूंद अब व्यर्थ नहीं जाएगी, क्योंकि नगर पंचायत बड़हलगंज ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर के निर्देश पर मिनी ग्रामीण स्टेडियम में अब आधुनिक वाटर प्यूरीफायर कुलर की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
शनिवार को चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने वाटर कुलर का विधिवत लोकार्पण करते हुए इसे खिलाड़ियों को समर्पित किया। इस अवसर पर स्टेडियम तालियों और जयघोषों से गूंज उठा, और खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
खिलाड़ियों की सुविधा को मिली नई दिशा
बड़हलगंज स्थित यह मिनी ग्रामीण स्टेडियम अब क्षेत्र की युवा खेल प्रतिभाओं के लिए “सुविधाओं का केंद्र” बनता जा रहा है। यही वह मैदान है जहां से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है।
पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों ने यहां पानी की समस्या की ओर नगर पंचायत का ध्यान आकर्षित किया था। उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए चेयरमैन प्रीति उमर ने तुरंत समाधान के निर्देश दिए, जिसके बाद अब यहां वाटर प्यूरीफायर कुलर की सुविधा स्थापित की गई।
महेश उमर बोले – ‘खिलाड़ियों की हर जरूरत होगी पूरी’
लोकार्पण के मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि नगर पंचायत बड़हलगंज खिलाड़ियों के हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा – “खेल हमारे समाज का गौरव हैं। खिलाड़ियों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं देकर ही हम आने वाले कल के चैंपियन तैयार कर सकते हैं।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी स्टेडियम में और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि यहां अभ्यास करने वाले युवा खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही उपस्थिति
इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद राकेश राय, दीपक शर्मा, सभासद प्रतिनिधि राम दास मद्धेशिया, जनसेवा संस्था के महामंत्री संतोष जायसवाल, शिक्षक संघ के मंत्री रितेश राय, अनुदेशक कुलदीप राय, वरिष्ठ लिपिक सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान अरविन्द सिंह, प्रकांत उमर, आर.बी. यादव, अमरनाथ उमर, कृष्ण कुमार गुप्त, राजेश जायसवाल, सुरेश उमर, अमलेश कुमार, सोनू श्रीवास्तव, हिमांशु गौड़, विकास गौड़, उमेश यादव, संजीत कुमार और विराट त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
खेल भावना का सम्मान – समाज के लिए उदाहरण
बड़हलगंज नगर पंचायत द्वारा उठाया गया यह कदम न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि यह एक संदेश भी देता है कि यदि स्थानीय स्तर पर संवेदनशील नेतृत्व हो, तो छोटी-सी पहल भी समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती है।
-
“खेल प्रतिभाओं को मिला ठंडे पानी का तोहफ़ा”
-
“प्रीति उमर की पहल – खिलाड़ियों के लिए बढ़ाई सुविधाएं”
-
“महेश उमर बोले – खिलाड़ियों का सम्मान ही नगर का सम्मान है”







