पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएँ

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएँ
  • आर.वी.न्यूज़ संवाददाता, मनोज कुमार

  • समस्याओं के निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण के दिए दिशा-निर्देश

आजमगढ़, 06 अक्टूबर 2025।
पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. अनिल कुमार ने आज पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल भी उपस्थित रहीं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना पुलिस विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबंधित मामलों के निपटान के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस विभाग ने जनता के साथ अपने संवाद को और मजबूत किया और विश्वास दिलाया कि सभी शिकायतों का उचित और त्वरित समाधान किया जाएगा।