आग से पांच बीघे गन्ने की फसल हुई खाक

आग से पांच बीघे गन्ने की फसल हुई खाक
  • अजय मिश्र, महराजगंज आजमगढ़ 

      स्थानीय थाना क्षेत्र के चक धनहवा (सोनपरा) गांव में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से गांव के दो किसानों की लगभग पांच बीघे खेत में  खड़ी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गयी।

    उक्त गांव निवासी किसान बजरंगी यादव तथा फूलबदन यादव  अगल-बगल स्थित अपने खेत में  लगभग 10 बीघे गन्ने की फसल उगाये थे जिसमें  से लगभग आधा गन्ना कट चुकी थी बाकी खेत में पड़ी थी । अचानक दोपहर में कटे हुए  खेत में बिखरी गन्ने की पत्तियों में आग लग गई । खेत से धुआं उठता हुआ देख आस पास के लोग खेत की तरफ दौड़े किंतु आग की तेज लपटों ने खड़ी फसल को अपने चपेट में ले लिया । मौके पर उपस्थित लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए अग्निशमन विभाग को सूचित किया । जब तक फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचते तब तक  पूरा गन्ना जल कर खाक हो गया । फायर कर्मियों ने खेत में सुलग  रही आग पर पानी की बौछार कर बुझाने का काम किया ।