आजमगढ़: प्राथमिक विद्यालय अखरचंदा में EVM खराब, मतदान बाधित

आजमगढ़: प्राथमिक विद्यालय अखरचंदा में EVM खराब, मतदान बाधित

1.       ब्यूरो प्रमुख- राजनारायण मिश्र, उत्तर प्रदेश 

आजमगढ़ जिले के महाराजगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय अखरचंदा में आज सुबह मतदान शुरू होते ही EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) खराब हो गई। सुबह से मतदान प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है और एक घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी मशीन को सही नहीं किया जा सका है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक एक भी वोट नहीं डाला जा सका है, जिससे मतदाताओं में निराशा और गुस्सा है। यहां कुल 1275 वोटों की पोलिंग होनी है, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से रुक गई है। 

मजिस्ट्रेट को इस समस्या की शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। मतदाताओं का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

प्राथमिक विद्यालय अखरचंदा में इस तकनीकी खराबी के चलते मतदान केन्द्र पर भारी भीड़ जमा हो गई है। लोग धूप में खड़े होकर मशीन के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा न आए और सभी मतदाता अपने वोट डाल सकें।