दर्शन यात्रा में मातम — श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सरयू नहर में समाई, 11 की दर्दनाक मौत, 4 चमत्कारिक रूप से सुरक्षित

दर्शन यात्रा में मातम — श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सरयू नहर में समाई, 11 की दर्दनाक मौत, 4 चमत्कारिक रूप से सुरक्षित

.   संवाददाता- फ़िरोज़ अहमद

गोंडा। भगवान के दर्शन की पावन यात्रा एक पल में मातम में बदल गई, जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना रविवार सुबह मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव की है, जहां निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और दोस्तों के साथ पवित्र पृथ्वीनाथ मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। जैसे ही वाहन पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के समीप सरयू नहर के पुल पर पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो तेज रफ्तार में सीधे नहर में जा समाई।

हादसा इतना भीषण था कि कई यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया है। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। मंदिर की यात्रा के लिए निकले भक्तों का यह सफर अब हमेशा के लिए एक हृदयविदारक स्मृति बन गया। श्रद्धालुओं और गांव के लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।