संभल हिंसा: 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 79 आरोपी नामजद—फायरिंग और आगजनी के गंभीर आरोप

संभल हिंसा: 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 79 आरोपी नामजद—फायरिंग और आगजनी के गंभीर आरोप

संभल: यूपी के संभल में हुई हिंसा के बड़े मामले में पुलिस ने अदालत में तीन हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में 79 आरोपियों को नामजद किया गया है, जिन पर बलवा, फायरिंग और आगजनी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने सदर कोतवाली और थाना संभल क्षेत्र में हुई घटनाओं को लेकर कुल छह चार्जशीट तैयार की हैं, जिनमें हिंसा, पथराव और तोड़फोड़ जैसी वारदातें शामिल हैं।

हिंसा में 4 की मौत, 29 पुलिसकर्मी घायल

24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 29 पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी घायल हुए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक तीन महिलाओं सहित 79 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे भी जांच जारी है।

उपद्रवियों से वसूला जाएगा 1 करोड़ का नुकसान!

पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में 1 करोड़ से अधिक की सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। इस मामले में 2500 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से अधिकांश अज्ञात हैं।

सांसद और विधायक के बेटे पर भी शिकंजा

हिंसा के आरोपों में समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का भी नाम शामिल किया गया है।

संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने पुष्टि की कि चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रखेगी।

???? क्या हिंसा के गुनहगारों को मिलेगी कड़ी सजा? इस पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं!