लखनऊ में खासी लोकप्रियता पा रही है 'जायके कचौड़ी पूड़ी' दुकानें
लखनऊ में चटपटी खासियतों से भरपूर जायके कचौड़ी पूड़ी की दुकानें लोगों का मन मोह रही हैं। ये दुकानें सुबह का जायका अपने मसालेदार चटपटे स्वाद के साथ लोगों को खिलाती हैं। नींबू, हरी मिर्च, लच्छेदार प्याज सहित, इन दुकानों की पूड़ी के साथ गरमा गरम छोले और आलू भी मिलते हैं, जो की खाने वालों को भूला नहीं पाते।
इन दिनों, लखनऊ में पूड़ी हाउसें लोगों को अपनी तरफ खींचने में लगी हुई हैं। इन दुकानों की मशहूरी नवल किशोर रोड से लेकर शहर के कई कोनों तक फैली हुई है। जहां लोग इनकी स्वादिष्ट कचौड़ियों और भटूरों का मजा ले रहे हैं।
इन दुकानों में अब कढ़ी चावल भी मिलने लगे हैं, जो की लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इन दुकानों के स्वाद की वजह से लोगों के दिलों में खासा जगह बन गई है।
इन दुकानों की बेधई पूड़ी और बेड़मी पूड़ी का अलग ही स्वाद है, जो की लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोगों का कहना है की इन दुकानों में खाने का एक अलग ही मजा है, जो की उन्हें बार-बार आने को मजबूर कर रहा है।