राजभवन लखनऊ में डॉ. प्रियंका मौर्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट – महिला सशक्तिकरण पर सार्थक संवाद

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता मनोज कुमार
लखनऊ के राजभवन में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से डॉ. प्रियंका मौर्य – सदस्य, उत्तर प्रदेश महिला आयोग एवं होम्योपैथी चिकित्सक – ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर दोनों के बीच महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर गहन और प्रेरणादायक चर्चा हुई।
-
महिलाओं की शिक्षा – समाज में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।
-
महिला स्वास्थ्य – मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर विचार-विमर्श हुआ।
-
सुरक्षा – महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून, जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता पर चर्चा की गई।
-
स्वावलंबन – स्वरोजगार, उद्यमिता और कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
डॉ. प्रियंका मौर्य ने महामहिम राज्यपाल जी से प्राप्त मार्गदर्शन को “प्रेरणा और दिशा देने वाला” बताते हुए कहा कि इससे महिला आयोग की कार्ययोजना को और सशक्त बनाया जाएगा।