अयोध्या के श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, संत समाज में शोक की लहर!

लखनऊ। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का बुधवार को लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से श्रद्धालुओं और संत समाज में गहरा शोक व्याप्त है।
आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी को स्वास्थ्य बिगड़ने पर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां वे स्ट्रोक के कारण न्यूरोलॉजी वॉर्ड एचडीयू में उपचाराधीन थे। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद वे बुधवार को परमधाम को प्रस्थान कर गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाल ही में एसजीपीजीआई पहुंचे थे, जहां उन्होंने आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।आचार्य सत्येंद्र दास जी का पार्थिव शरीर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार विधि-विधान से किया जाएगा। उनका निधन न केवल अयोध्या बल्कि समूचे संत समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी के रूप में उन्होंने अपने पूरे जीवन को रामभक्ति और मंदिर सेवा में समर्पित कर दिया।
रामनगरी अयोध्या उनके योगदान को सदैव स्मरण करेगी।