राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन।

राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन।

अमेठी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने बताया कि आई0टी0आई0 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी राज्य व्यावसायिक परिषद उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा जनपद के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-25 के चौथे चरण के प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन चरणों में चयनित और प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों को अब नवीन विकल्प पंजीकृत कराने का अवसर दिया जा रहा है, इसके साथ ही नये अभ्यर्थियों से भी आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि तृतीय चरण समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों की जानकारी परिषद की वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है एवं यह प्रक्रिया 11 सितम्बर 2024 से शुरू होकर 15 सितम्बर 2024 की रात्रि 12 बजे तक संचालित