जूनियर बालक/बालिका वर्ग का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अम्बेडकर स्टेडियम में निर्धारित तिथियों में।
अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में निर्धारित तिथियों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता के तहत 25 सितम्बर 2024 को भारोत्तोलन बालक वर्ग, 26 सितम्बर 2024 को वॉलीबाल बालिका वर्ग, 27 सितम्बर 2024 को ताइक्वाण्डो बालक वर्ग, 28 सितम्बर 2024 को हॉकी बालिका वर्ग, 30 सितम्बर 2024 को फुटबाल बालक वर्ग एवं 01 अक्टूबर 2024 को हैण्डबाल बालक वर्ग प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी। इसी क्रम में 02 अक्टूबर 2024 को प्रातः 8 बजे से पैदल चाल (05 कि0मी0) पुरूष/महिला वर्ग तथा कबड्डी बालक वर्ग का प्रातः 9 बजे से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के स्थानीय विद्यालय के खिलाड़ियों एवं स्थानीय खिलाड़ी उक्त खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु 01 दिवस पूर्व जिला खेल कार्यालय, अमेठी में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।