मोदी 3.0 कैबिनेट में सांसद कमलेश पासवान का नाम आने से भाजपा परिवार में खुशी

संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
बांसगांव सांसद कमलेश पासवान को कैबिनेट में नाम आने से और मोदी 3.0 की सरकार बनने की खुशी में गोला भाजपा कार्यालय पशु दवा घर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बाट कर खुशी जाहिर किया I इस दौरान भाजपाइयों ने नरेंद्र मोदी के स्वस्थ्य और दीर्घायु रहने की कामना की I साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट में कमलेश पासवान का नाम आने पर खुशी जाहिर किया I गोला सेमरी मोड पशु दवा घर में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में अनिल भट्ट, सत्य प्रकाश यादव, राजू चंद ने कहा आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है I जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे I प्रधानमंत्री मोदी 1962 के बाद पहले ऐसे नेता हैं जो लगातार तीसरी बार शपथ ले रहे हैं I मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की रिकॉर्ड की बराबरी की है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान संजय राय, राजकुमार दुबे,नंदलाल यादव, तेज प्रताप तिवारी, राजकुमार कसौधन, अभिनाश दुबे,दिवाकर दुबे समेत अधिक लोग मौजूद रहे I