ठंड में राहत का तोहफा: नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने 240 गरीबों को बांटे कंबल

ठंड में राहत का तोहफा: नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने 240 गरीबों को बांटे कंबल

ब्यूरो रिपोर्ट: फिरोज अहमद, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश

सिद्धार्थनगर। ठिठुरती सर्दी के बीच नगर पंचायत बढ़नी के अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने का सराहनीय कदम उठाया। रविवार को तहसील प्रशासन के सहयोग से बढ़नी कस्बे के पीडब्ल्यूडी निरीक्षण गृह परिसर में गरीबों और असहायों के बीच 240 कंबलों का वितरण किया गया।

इस मौके पर चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा, "ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। मैंने तहसील प्रशासन से इस राहत कार्य के लिए अनुरोध किया था, जिसके परिणामस्वरूप यह आयोजन संभव हो पाया।" कंबल पाकर लाभान्वित माताओं और बहनों ने तहसील प्रशासन और नगर पंचायत की सराहना की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ राजस्व कर्मी (कानूनगो) अवधेश सिंह ने चेयरमैन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, "नगर में जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने में चेयरमैन साहब का विशेष योगदान है।" उन्होंने क्षेत्र के किसानों को भी जागरूक करते हुए कहा कि वे समय रहते अपना फॉर्मर रजिस्ट्रेशन करा लें, ताकि किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सभासद निजाम अहमद, कन्हैया लाल, लेखपाल सुनील सिंह, ध्रुव चतुर्वेदी, सचिन मित्तल, और रामराज कन्नौजिया जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस पहल ने न केवल ठंड से राहत पहुंचाई, बल्कि समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया कि सामूहिक प्रयासों से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। यह आयोजन मानव सेवा की एक अद्वितीय मिसाल के रूप में सराहा जा रहा है।