सामर्थ्यवान भारत के लिए सरदार पटेल के विचार अमर: सर्बानंद सोनोवाल

सामर्थ्यवान भारत के लिए सरदार पटेल के विचार अमर: सर्बानंद सोनोवाल

बंदरगाहनौवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) ने आज ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया, जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने वर्चुअल माध्यम से हजारों सहयोगियों के साथ एकताअखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। इसमें मंत्रालय से जुड़े संगठन भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सोनोवाल ने कहा, “एक सामर्थ्यवान भारत के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार को एक दशक से अधिक समय से श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राष्ट्र निर्माण के ईमानदार और नए प्रयास के साथ अमर कर दिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय चेतना को प्रेरित करने और देश को एकजुट करने में इसका उपयोग करने के लिए अथक प्रयास किया है। मोदी सरकार का ‘सबका साथसबका विकास’ दर्शन सरदार पटेल के सभी रियासतों को एक मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए एक साथ लाने के प्रयास के समान है। सरदार पटेल के साहसी और निस्वार्थ प्रयासों से बनाई इस मजबूत नींव पर देश ‘एक भारतश्रेष्ठ भारत’ के विचार को साकार करने की ओर बढ़ रहा है। सरदार पटेल का यही निर्धारित मार्ग है जिस पर पीएम नरेन्द्र मोदी जी देश का नेतृत्व कर रहे हैं ताकि देश का समावेशी विकास किया जा सके। मैं एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अमूल्य योगदान के लिए सरदार पटेल के इस महान व्यक्तित्व को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री श्री सोनोवाल के सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पद पूजा के साथ हुई।

 

कार्यक्रम में केंद्रीय बंदरगाहनौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुरपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद (राज्यसभा) रामेश्वर तेलीअसम सरकार में मंत्री जोगेन मोहनएआईडीसी के अध्यक्ष और डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकनचबुआ के विधायक पुनकन बरुआबंदरगाहनौवहन और जलमार्ग सचिव टीके रामचंद्रनडिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर जितेन हजारिका; असम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर संजीब काकातीडिब्रूगढ़ नगर निगम (डीएमसी) के मेयर डॉ. सैकत पात्रा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।