आजमगढ़ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन, एसएसपी हेमराज मीना ने दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन, एसएसपी हेमराज मीना ने दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़, 14 अप्रैल — ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर आज आजमगढ़ पुलिस कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सामाजिक योगदान को याद किया।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष और समर्पण की मिसाल है। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए जो कार्य किए, वह आज भी हमें प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में समानता और न्याय की भावना को मजबूत करें।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के योगदान को नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि अर्पित करना ही नहीं, बल्कि उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना भी रहा।