नेहरू युवा केन्द्र आज़मगढ़ और डी ए वी पी जी कॉलेज के सयुंक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ गाँधी जयन्ती समारोह।

नेहरू युवा केन्द्र आज़मगढ़ और डी ए वी पी जी कॉलेज के सयुंक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ गाँधी जयन्ती समारोह।

संवाददाता- मनोज कुमार सिंह, आजमगढ़उत्तर प्रदेश

"भारत के दो महान सपूतों ने न केवल भारतवासियों को अपितु पूरे विश्व को महान नेतृत्व और मानवता का जो अमिट सन्देश दिया है उससे आज जगद्गुरू की पदवी से आलोकित भारत धन्य हो रहा है,अपने मन वचन और कर्म में इनके वैचारिकी को अनुशासित भाव से अपनाकर शिक्षक,छात्र और समाज के सभी वर्ग पुनः एक ऐसी जनक्रान्ति का अभ्युदय कर सकते हैं जो नए भारत की नई तस्वीर को साकार कर सकता है।"

उक्त सन्देश डी ए वी पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव ने कॉलेज परिसर में गाँधी जयन्ती के अवसर पर महाविद्यालय एवं नेहरू युवा केन्द्र, आज़मगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्भाषण प्रतियोगिता के दौरान व्यक्त की। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने दोनों महापुरुषों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि भारत सरकार के माई भारत एप के जरिये देश के युवाओं को ऐसे ही महापुरुषों और उनके विचारों से जोड़कर विकसित भारत के शिल्पियों को तैयार किया जा रहा है।नेहरू युवा केन्द्र आज़मगढ़ की तरफ से युवाओं में माई भारत-टी शर्ट,कैप,पेन और डायरी का भी वितरण किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त अभयराज यादव,द्वितीय स्थान प्राप्त अलकनन्दा बरनवाल तथा तृतीय स्थान प्राप्त अर्पित यादव को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इसके पूर्व परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रगान सम्पन्न किया गया और गाँधी जी के प्रिय भजन "वैष्णव जन तो तेरे कहिए......" का भी सुमिरन किया गया उसके पश्चात प्राचार्य के निर्देशन में एक स्वच्छता रैली गाँधी तिराहे पर पहुंचकर प्रतिमा की साफ सफाई और माल्यार्पण करते हुए कॉलेज वापस लौटी।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक परिषद की प्रभारी प्रो0 गीता सिंह ने किया।इस अवसर पर कल्चरल क्लब के संयोजक डॉ0 अवनीश राय,एन सी सी अधिकारी डॉ0 पंकज सिंह, प्रो0 सुभाषचंद्र, प्रो0 अनिल श्रीवास्तव, प्रो0 सौम्यसेन,डॉ0 प्रकाश चंद,डॉ0 अरुण सिंह, डॉ0 दिनेश तिवारी, प्रो0 राकेश,प्रो0 विजय कुमार,डॉ0 अमित सिंह,डॉ0 शैलेन्द्र,डॉ0 नवनीत ,एन वाई के अरुण पाण्डेय सहित नेहरू युवा केंद्र आज़मगढ़ का स्टाफ़, एन सी सी,एन एस एस और रोवर्स/रेंजर्स के कैडेटों के साथ अन्य छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।