विदेश में रहकर परिवार का सहारा बने भोला गुप्ता का अचानक निधन, अंजान शहीद गांव में छाया मातम

अंजान शहीद (सगड़ी), आजमगढ़:
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के अंजान शहीद गांव में उस समय मातम छा गया, जब गांव के 42 वर्षीय भोला गुप्ता पुत्र कोमल गुप्ता के निधन की खबर पहुँची।
बीते 2 अगस्त की सुबह लगभग 10 बजे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि भोला गुप्ता, जो बीते आठ वर्षों से विदेश (अल्कोहा, अबू धाबी) में रहकर सेटरिंग कारपेंटर का कार्य कर रहे थे, अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण दुनिया को अलविदा कह गए।
भोला गुप्ता का पूरा जीवन मेहनत और संघर्ष की मिसाल रहा। उन्होंने अपने परिवार की खुशहाली के लिए परदेश की मिट्टी में पसीना बहाया, लेकिन किस्मत ने उन्हें समय से पहले छीन लिया।
यह खबर सुनते ही गांव और परिवार में कोहराम मच गया। उनके परिजनों की मांग है कि उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाकर अंतिम संस्कार यहीं किया जाए।
पत्नी सरोज गुप्ता और बच्चे — सनी गुप्ता (20 वर्ष), सोनी गुप्ता (17 वर्ष) और सोनू गुप्ता (14 वर्ष) — का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण भी इस असामयिक निधन से बेहद दुखी हैं और परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
भोला गुप्ता का जाना सिर्फ उनके परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है।