शिवदयाल चन्द के निधन से क्षेत्र में शोक

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
विकास खण्ड गगहा के ग्राम पंचायत नर्रे बुजुर्ग निवासी शिवदयाल चन्द जो की आईआरएस से रिटायर्ड थे। उनका मुंबई में इलाज के दौरान मंगलवार को तड़के सुबह निधन हो गया जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। वे लंबे समय से गंभीर बीमारी के कारण अस्वस्थ चल रहे थे उनका ईलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था।इनका पार्थिव शरीर एयर कार्गो से बुधवार की सुबह वाराणसी लाया जाएगा और दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जायेगा। इनके पिता एरिगेशन विभाग के चीफ इंजीनियर थे।इनका चयन आईआरएस में सन 1987 में हुआ था जो अपने सर्विस काल में कस्टम कमिश्नर और ईडी के विभिन्न बड़े पदों पर कार्य किये थे। इनके दो पुत्र शार्दुल चंद और विक्रमार्थ चंद हैं दोनों बड़े उद्यमी हैं इनके तीन भाई सबसे बड़े ज्ञानेंद्र चंद जो पेसे से वकील हैं दूसरे भाई डॉक्टर यश सी कौशिक है जो जिले के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं तथा छोटे भाई परमानंद चंद बड़े उद्यमी हैं। उनके निधन से गांव में दुख का माहौल है उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, विधायक राजेश त्रिपाठी,एमएलसी सीपी चंद व देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक बांसगांव डॉ. विमलेश पासवान,ब्लाक प्रमुख शिवाजी चंद,पूर्व प्रधान राणाप्रताप चन्द दिनकर चंद, संतोष चन्द,प्रदीप चंद, मुरारी मौर्य,मनोज चंद, चंद्रशेखर कौशिक, अरविंद चंद,डॉ विजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजन चंद, विनोद चंद,कल्याण चंद,पप्पू चन्द आदि ने दुख व्यक्त किया है।