नगरपंचायत कर्मियों को मिला दिवाली का तोहफा — चेयरमैन प्रीति उमर की ओर से खुशी की सौगात, मुस्कुराए सफाई कर्मी

बड़हलगंज।
त्योहारों के इस सुनहरे मौसम में जब हर घर दीपों की रोशनी से जगमगाने को तैयार है, वहीं नगरपंचायत बड़हलगंज ने अपने कर्मियों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर दी। चेयरमैन प्रीति उमर के निर्देश पर शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय स्थित विश्वनाथ उमर सभागार में कर्मचारियों को दिवाली उपहार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने अपने हाथों से करीब डेढ़ सौ कर्मियों को स्टील ड्रम, मिष्ठान और पटाखे भेंट किए। उन्होंने सभी कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा —
“नगर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने में हमारे सफाईकर्मियों का योगदान अमूल्य है। उन्हीं की मेहनत से बड़हलगंज हर सुबह ताज़गी और स्वच्छता से चमक उठता है।”
सभा में मौजूद कर्मचारियों के चेहरों पर उस वक्त खिली मुस्कान देखने लायक थी, जब उन्हें एहसास हुआ कि उनका परिश्रम केवल देखा ही नहीं जा रहा, बल्कि उसकी कद्र भी की जा रही है। यह सौगात न सिर्फ एक उपहार थी, बल्कि सम्मान और अपनापन का प्रतीक भी बन गई। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राम समुख, लिपिक सुनील कुमार, भाजपा नेता सुरेश उमर, जनसेवा महामंत्री सन्तोष जायसवाल, कृष्ण कुमार गुप्त, अमरनाथ उमर, सभासद दीपक शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, बृजेश उमर, अमलेश कुमार, प्रकांत उमर, शोभित उमर सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह पारिवारिक और उत्सवी रहा — दीपों की रोशनी, मिठाइयों की मिठास और नगरकर्मियों की खुशी ने मिलकर जैसे बड़हलगंज को पहले ही “प्रकाश पर्व” की रोशनी से नहा दिया।
नगरपंचायत बड़हलगंज की यह पहल न केवल कर्मियों के जीवन में खुशियां भरने वाली साबित हुई, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि जो हमारे नगर को साफ़-सुथरा रखते हैं, वे सच्चे दीप हैं — जिनसे हमारा शहर हर दिन जगमगाता है।