गोरखपुर में उपनिरीक्षक संजय सिंह बने निरीक्षक — SSP ने पीपिंग सेरेमनी में लगाया स्टार, दी शुभकामनाएं

जिला संवाददाता: चंद्र प्रकाश मौर्य | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर | 01 अगस्त 2025
जनपद गोरखपुर के लिए गर्व का क्षण—उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए श्री संजय सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर ने पीपिंग सेरेमनी के दौरान कंधे पर स्टार लगाकर सम्मानित किया।
इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने संजय सिंह को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पहले से भी अधिक उत्साह, निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे।
पदोनत्ति के इस सम्मानजनक पल ने पुलिस महकमे में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया।