15 लाख की लागत से नवनीत ग्रुप में स्थापित होगी महाराणा प्रताप की भव्य अश्वारूढ़ प्रतिमा

15 लाख की लागत से नवनीत ग्रुप में स्थापित होगी महाराणा प्रताप की भव्य अश्वारूढ़ प्रतिमा
  • वीरता की गूंज, सगड़ी में इतिहास रचने को तैयार!
    ब्यूरो रिपोर्ट- राधेश्याम 

सगड़ी/आजमगढ़ – राष्ट्रभक्ति, शौर्य और स्वाभिमान के अमर प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य अश्वारूढ़ प्रतिमा अब सगड़ी की धरती पर अपने ओज से जनमानस को प्रेरित करेगी। नवनीत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ताहिरपुर बघवार के प्रांगण में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से 12 फीट ऊंची और 3100 किलो वजनी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहल की घोषणा नवनीत ग्रुप के चेयरमैन प्रो. अमेरिका सिंह ने की। उन्होंने भूमि उपलब्ध कराने की बात करते हुए गर्व से कहा—

"यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैंने महाराणा प्रताप की पावन कर्मभूमि उदयपुर में कुलपति के रूप में सेवा दी। अब उसी गौरव को सगड़ी की धरती पर पुनः जीवंत करना मेरे लिए गर्व की अनुभूति है।”

इस प्रतिमा की स्थापना की पहल महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति द्वारा की गई थी, जिन्होंने नवनीत ग्रुप से भूमि की मांग की थी, जिसे तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

प्रो. सिंह ने आगे कहा—

“महाराणा प्रताप केवल इतिहास के नायक नहीं, वे आज भी देशभक्ति, बलिदान और आत्मसम्मान के जीवंत प्रतीक हैं। उनकी प्रतिमा समाज के हर वर्ग में एकता, प्रेरणा और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रज्वलित करेगी।”

 युवा पीढ़ी के लिए बनेगा प्रेरणा का स्रोत

प्रतिमा की स्थापना से न केवल इतिहास को सम्मान मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियां महाराणा प्रताप के साहस, संघर्ष और स्वाभिमान की कहानियों से जुड़ेंगी। यह स्थान युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा।

स्थानीय नागरिकों ने भी इस निर्णय का हर्षोल्लास से स्वागत किया है और इस तरह की सांस्कृतिक पहलों को समाज के लिए आवश्यक बताया है।

प्रतिमा की स्थापना महाराणा प्रताप के वंशजों के कर-कमलों द्वारा की जाएगी, जिसकी तिथि और विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी जल्द ही स्थानीय मीडिया के माध्यम से साझा की जाएगी।


सगड़ी की धरती पर रचा जाएगा नया इतिहास – आइए, हम सब मिलकर इस वीर स्मृति को युगों तक अमर बनाएं!