पांचवीं बार भी ववादित रहा गौरी गांव के कोटेदार का चयन
संवाददाता - आनन्द गुप्ता, अहरौला, आजमगढ़
अहरौला। विकासखंड के गौरी गांव में पांचवीं बार कोटेदार के चयन के लिए पहुंची खंड विकास अधिकारी द्वारा गठित टीम का चयन परिणाम विवादों में फस गया एक पक्ष एसडीएम से मामले की शिकायत कर लिखित शिकायत करने के लिए बुढनपुर कार्यालय पर चला गया। बताते चलें बीते 7 अक्टूबर को गौरी गांव में टीम कोटे दार के चयन के लिए पहुंची थी कोरम पूरा न होने पर चयन नहीं हो सका था। पुनः 10 नवंबर को तैय तारीख पर गठित टीम के सदस्य एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह,एडीओ कोऑपरेटिव वीर बहादुर यादव, सचिव सौरभ भारती, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विकास सिंह, ग्राम प्रधान अभिषेक यादव, व सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती थी लगभग 11:00 बजे कोटेदार के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई भारी संख्या में गांव के ग्रामीण युवा बुजुर्ग महिलाएं सभी चुनाव चयन प्रक्रिया में भाग लेने कंपोजिट स्कूल पर पहुंचे थे चयन प्रक्रिया शुरू होने पर कुल 6 लोगों ने कोटेदार के लिए नामांकन किया जिसमें अतुलधर द्विवेदी चंद्रमणि सिंह, संयम श्रीवास्तव, राहुल सिंह, रीता चौबे आदर्श पांडेय ने नामांकनदाखिल भारी अफरा तफरी के बीच सभी प्रत्याशियों के सामने उनके समर्थकों को लाइन से बैठा दिया गया गिनती के बाद मुख्य मुकाबला रीता चौबे व अतुलधर द्विवेदी के बीच हुआ रीता चौबे के समर्थन में 190 लोग तो अतुलधर द्विवेदी के समर्थन में 187 लोगों को बताया गया वही लोगों कुछ लोग नाबालिक के लाईन में गिनती होने की शिकायत की गई जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वह भी गिनती में शामिल किए गए हैं सबका आधारकार्ड लेकर प्रक्रिया को अपनाया जाए इसके पहले ही रीता समर्थकों में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे वही अतुलधर द्विवेदी के पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि हमारी तरफ की 187 की गई गिनती गलत है हमारे तरफ 190 से ज्यादा लोग हैं और जमकर वहां टीम के लोगों से बहस हुई कोई आधिकारिक निष्कर्ष नही निकालकर सामने आया चैन के लिए पहुंची टीम वहां से नदारत हो गई |वही अतुलधर द्विवेदी के पक्ष के लोगों ने एसडीएम को फोन किया और बुढ़नपुर लिखित शिकायत देने की बात कही है। इस संबंध में एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह ने बताया की मौके पर जो परिणाम आए हैं उसे खंड विकास अधिकारी को अख्या दी गई है बाकी जो उच्च अधिकारियों का निर्देश होगा।