प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए बढ़नी से पहली निजी बस यात्रा हुई रवाना, श्रद्धालुओं में उमड़ी खुशी

बढ़नी, 14 जनवरी – नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील अग्रहरि ने रविवार रात बढ़नी बाजार से पहली निजी बस यात्रा को प्रयागराज के महाकुंभ स्नान हेतु रवाना किया। यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए विशेष सौगात लेकर आई, क्योंकि अब उन्हें आसानी से और कम समय में प्रयागराज पहुंचने का अवसर मिलेगा। चेयरमैन श्री अग्रहरि ने बताया कि कुंभ मेला और स्नान पर्व सोमवार से आरंभ हो गया है, और इससे पूर्व ही श्रद्धालु रात के समय बसों के माध्यम से यात्रा पर निकल पड़े थे। इस यात्रा से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हुई, क्योंकि रातभर रोडवेज डिपो और निजी बसें यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचाती रही। इसके अलावा, विभिन्न प्वाइंट से भी बसों का संचालन जारी रहा, जिससे यात्रा की सुगमता और बढ़ी।
सिद्धार्थनगर के बढ़नी से लेकर झूंसी तक के रास्ते पर यात्रा करते हुए श्रद्धालु गंगा नदी में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए उत्सुक दिखे। सुबह होते ही बसों में यात्रियों की भीड़ नजर आई, और कई जत्थे एक साथ प्रयागराज के लिए रवाना हुए। रोडवेज कर्मी यात्रियों की मदद में पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए, जिससे यात्रियों को सुविधा और संतुष्टि मिली। इस दौरान, चेयरमैन श्री सुनील अग्रहरि ने कहा, "हमने महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली प्राइवेट बसों का संचालन सुनिश्चित किया है। रातभर अनगिनत बसों का चलना यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है, और इसके साथ ही बाहरी डिपो और प्राइवेट बसों का भी संचालन हो रहा है, जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल रही है।" कुंभ स्नान के इस ऐतिहासिक मौके पर इस तरह की पहल ने श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को और भी आसान और सुखद बना दिया।