गुजरात की गिफ्ट सिटी में खुलेगा IIFT का नया सेंटर: व्यापार शिक्षा को मिलेगा वैश्विक आयाम

नई दिल्ली / गांधीनगर, 6 मई 2025
भारत की व्यापार शिक्षा को नई उड़ान देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, शिक्षा मंत्रालय ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी), गांधीनगर में एक ऑफ-कैंपस सेंटर स्थापित करने की औपचारिक स्वीकृति दे दी है। यह केंद्र न केवल उभरते हुए वैश्विक वित्तीय केंद्र गिफ्ट सिटी में व्यापार शिक्षा का नया द्वार खोलेगा, बल्कि भारत के निर्यात-आधारित विकास के दृष्टिकोण को भी मजबूती देगा।
इस सेंटर से IIFT का प्रमुख एमबीए (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार) कार्यक्रम संचालित किया जाएगा, जो छात्रों को वैश्विक व्यापार, आयात-निर्यात, और अंतरराष्ट्रीय नीति निर्माण के क्षेत्र में दक्ष बनाएगा। इसके साथ ही अल्पकालिक प्रशिक्षण और व्यावसायिक अनुसंधान कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे, जो व्यावसायिक दुनिया की मौजूदा और भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रेरणा से साकार हो रहा है यह सपना
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विज़न के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली, बहु-विषयक शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना है। यूजीसी के 2023 के नियमन के तहत IIFT को यह स्वीकृति मिली है, जिसमें 1,000 से अधिक छात्रों की क्षमता, योग्य फैकल्टी, आधुनिक पुस्तकालय, और स्थायी परिसर की योजना शामिल है।
गिफ्ट सिटी में मिलेगा विश्वस्तरीय अनुभव
IIFT का नया परिसर गिफ्ट सिटी के टॉवर 2 की 16वीं और 17वीं मंजिल पर विकसित किया जाएगा। यह स्थान न केवल वित्तीय गतिविधियों का केंद्र है, बल्कि देश की आर्थिक आकांक्षाओं का प्रतीक भी बन चुका है। ऐसे में इस सेंटर से निकले युवा पेशेवर भविष्य के वैश्विक व्यापारिक नेतृत्वकर्ता बन सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने IIFT को बधाई देते हुए कहा, “गिफ्ट सिटी में IIFT के सेंटर की स्थापना से न केवल व्यापार शिक्षा का स्तर ऊँचा होगा, बल्कि यह भारत को वैश्विक निर्यात महाशक्ति बनाने के हमारे संकल्प को भी ऊर्जा देगा।”
IIFT: शिक्षा, अनुसंधान और वैश्विक दृष्टिकोण का संगम
1963 में स्थापित IIFT, आज अंतरराष्ट्रीय व्यापार शिक्षा के क्षेत्र में भारत का गौरव बन चुका है। इसे 2002 में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला और इसे NAAC से A+ ग्रेड और AACSB की वैश्विक मान्यता प्राप्त है – जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों की सूची में गिना जाता है।