व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक: सुरक्षा के नए आयाम

- व्यापारियों की सुरक्षा और समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण
आजमगढ़। दिनांक 16 मार्च 2025, रविवार को दोपहर 12:30 बजे, पुलिस लाइन स्थित सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी थाना एएचटी के पर्यवेक्षण में और क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक का उद्देश्य:
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद के व्यापारी बंधुओं, पेट्रोल पंप और बैंक मित्रों/माइक्रो फाइनेंस कर्मियों की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाना तथा उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करना था।
क्षेत्राधिकारी नगर का महत्वपूर्ण सुझाव:
बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी ने व्यापारीगणों को सुझाव दिया कि:
- सभी व्यापारी अपनी दुकानों को सफेद पट्टी के अंदर ही लगाएं।
- वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
- अपने निजी वाहन और ग्राहकों के वाहन भी सफेद पट्टी के अंदर ही पार्क करें, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
- कोतवाली शहर चौक में होली त्यौहार के दौरान कपड़े विद्युत तारों पर लटका दिए गए हैं, जिससे आग लगने की संभावना है। व्यापारी वर्ग को इसे हटवाने का सुझाव दिया गया।
व्यापारी समस्याओं का निराकरण:
उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा, जिनके त्वरित समाधान के लिए बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं व्यापारी:
बैठक में अभयराज मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी), हरिश्चन्द्र यादव (आर.आई.), विजय सिंह (व.उ.नि. थाना कप्तानगंज), उमेश कुमार (उ.नि. थाना एएचटी), बेंचू प्रसाद यादव (उ.नि. थाना एएचटी), दिलीप कुमार (उ.नि. यातायात), सूर्यपाल सिंह (उ.नि. थाना कोतवाली) सहित कई अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं व्यापारी बंधु, पेट्रोल पंप मालिक और सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।
यह बैठक व्यापारियों की सुरक्षा और सुविधाओं के प्रति पुलिस प्रशासन की संजीदगी और तत्परता को दर्शाती है। अधिकारियों का कहना है कि व्यापारी वर्ग की सभी समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा और उनकी सुरक्षा प्राथमिकता में रहेगी।