दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज एवं साइंस टेक इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान मे अनुसन्धान पर हुआ चर्चा
गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज गोरखपुर एवं साइंस टेक इंस्टिट्यूट लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में ज़ूम एप के माध्यम से आयोजित सप्तदिवासिय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रथम दिन मुख्य वक्ता डॉ विनीत कुमार, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने विषय " उन्नत खोज उपकरण और संदर्भ उपकरण " पर बोलते हुए कहा कि अनुसंधान के क्षेत्र जो उपकरण और संदर्भ उपकरण जो सभी निर्धारण स्थितियों और पैटर्न को प्रभावित करते हैं । अनुसंधान के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण भौतिक और डिजिटल दोनों हो सकते हैं। भौतिक उपकरणों में प्रयोगशाला उपकरण और सर्वेक्षण उपकरण शामिल हैं।डिजिटल उपकरणों में सॉफ़्टवेयर और ऑनलाइन डेटाबेस शामिल हैं।अनुसंधान उपकरणों का इस्तेमाल विभिन्न विषयों और शोध डोमेन में अनुसंधान करने के लिए किया जाता है।किसी साइट के अंदर टूल द्वारा बनाई गई सामग्री को खोजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह टूल, अन्य टूल द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री का सूचकांक बनाकर काम करता है।
सह-संरक्षक प्रो ओम प्रकाश सिंह , प्राचार्य , दिग्विजयना पीजी कॉलेज गोरखपुर ने साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्वेता सिंह (चैयरमेन मनराज कुंवर सिंह एजूकेशनल सोसाइटी) लखनऊ द्वारा किया गया । कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर परीक्षित सिंह ने सभी अतिथियों सहित प्रतिभागियों के प्रति आभार ज्ञापन किया। संचालन आयोजन सचिव डॉ. धर्मेद्र कुमार यादव, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ऐंड फैमिली वेल्फेयर अंडर द मिनिस्ट्री ऑफ फैमिली वेल्फेयर, नई दिल्ली एवम इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सह संयोजक डॉ सुशील कुमार सिंह,साइंस टेक इंस्टीट्यूट लखनऊ, महाविद्यालय के शिक्षक डॉ नित्यानंद श्रीवास्तव, डॉ आर पी यादव , डॉ धरमचंद विश्वकर्मा, डॉ शुभ्रांशु शेखर सिंह, डॉ इंद्रेश पाण्डेय, डॉ पवन पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकों सहित कुल 253 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ शैलेश कुमार सिंह ने दी।