बसपा के तत्वावधान में आयोजित विधानसभा क्षेत्र बांसगांव के ग्राम सभा शिवराजपुर में
संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- गांव चलो अभियान" के तहत कैडर कैंप हुआ
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धीरेंद्र कुमार (शिक्षक)एवं पूर्व बामसेफ जिला संयोजक ने कैडर देने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी जो हमारे महापुरुषों का एक मिशन है,उसी मिशन के तहत बाबा साहब के संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए भारतवर्ष में 6743 भागों में बटी जातियों में भाईचारा पैदा करके संगठन बनाना और उस संगठन के माध्यम से देश की बागडोर अपने हाथों में लेना। जैसा कि मान्यवर कांशीराम साहब कहा करते थे की सत्ता गुरु किल्ली है जिसे हम मास्टर चाबी के नाम से जानते हैं वह मास्टर चाबी जिससे हमारी सारी समस्या दूर हो सकती है हमारे ऊपर हो रहे जुल्म ज्यादती,अत्याचार,शोषण व अन्याय का खात्मा किया जा सकता है उसे ही मान्यवर साहब गुरु किल्ली कहा करते थे। मान्यवर साहब ने नारा दिया कि *वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा* आज वोट तो बहुजन समाज के पास है लेकिन बिखरा हुआ है शिक्षा तथा अज्ञानता के अभाव में विरोधियों के बहकावे में आकर बाबा साहब के मिशन और मूवमेंट को जाने अनजाने कमजोर करने का कार्य कर रहे हैं। इसलिए वक्त की नजाकत को समझते हुए हमें आज बहुत मजबूती से संगठित होना पड़ेगा और पुनः यह नारा लगाना पड़ेगा कि "वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा" और यह संकल्प लेकर के पुनः बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश और देश में अपनी स्वयं की सरकार बनानी होगी तभी हमारी सदियों से बिगड़ी व्यवस्था सुदृढ़ हो सकती है।
विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र बौद्ध पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विधानसभा प्रभारी बांसगांव ने कहा मा0 बहन जी के नेतृत्व में बहुजन समाज के साथ-साथ सर्व समाज का बहुत ही विकास हुआ मा0 बहन जी ने बहुत सारी योजनाएं चलाई उनके शासनकाल में लॉ एंड ऑर्डर की पूरे प्रदेश में हनक हुआ करती थी शासन-प्रशासन कैसे चलता है यह उन्होंने नेतृत्व करके दिखा दिया है,आज पुनः हमें जरूरत मा0 बहन जी की उसी सरकार की है जिसमें सभी अमन और चैन से अपना जीवन यापन कर रहे थे। संचालन श्री चंद्रकेश जी (बामसेफ) ने किया तथा इस अवसर पर श्री संतोष कुमार (शिक्षक) डॉ0 मोहन बौद्ध,डॉ0 अजय जी,सेक्टर अध्यक्ष श्री अरविंद जी,सेक्टर अध्यक्ष श्री भीष्म जी,श्री जितेंद्र जी,श्री रामनिवास जी,श्री खट्टू जी,श्री गुलशन आदि ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत शिक्षक श्री वीरे प्रसाद जी एवं वर्तमान शिक्षक श्री रमेश जी द्वारा किया गया।