आगामी 31 अगस्त को आशीष तिवारी के घर जाएंगे बीआरपी चीफ आर.पी. मौर्य, देंगे सिर कटवाने की चुनौती

जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
रायबरेली। सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट ने जिले की राजनीति और समाज में हलचल मचा दी है। जानकारी के अनुसार आगामी 31 अगस्त को अपराह्न 2 बजे बीआरपी (भारतीय राष्ट्र पार्टी) के चीफ आर.पी. मौर्य जी रायबरेली के मटका सलोन स्थित आशीष तिवारी के घर सीधे पहुंचेंगे और अपना सिर कटवाने की चुनौती देंगे।
आर.पी. मौर्य ने बयान जारी करते हुए कहा कि “आशीष तिवारी ने मौर्य समाज का अपमान करते हुए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है। सम्राट अशोक महान का अपमान करके उन्होंने पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। यह अपराध किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि “हम सिर लेकर उनके घर जाएंगे। यदि आशीष तिवारी में हिम्मत है तो हमारा सिर काटकर दिखाएँ। अन्यथा पूरे समाज से माफी माँगें।"
मौर्य समाज में गुस्सा:
आशीष तिवारी के कथित बयान से मौर्य समाज में आक्रोश व्याप्त है। आर.पी. मौर्य ने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया है कि वे समय पर एकजुट होकर आंदोलन में शामिल हों। उन्होंने कहा कि जातीय उत्पीड़न और अपमान के खिलाफ समाज को मोर्चा खोलना होगा।
“ऐसे अवसरों पर हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी और जो लोग समाज व देश को बाँटने का प्रयास करते हैं, उन्हें करारा सबक सिखाना होगा।” – आर.पी. मौर्य