दबंग ने दलित युवती को झांसे में लेकर बनाया शारीरिक संबंध, किया शादी अब अपनी बात से नकारा

दबंग ने दलित युवती को झांसे में लेकर बनाया शारीरिक संबंध, किया शादी  अब अपनी बात से नकारा

संवाददाता __गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • पीड़ित महिला ने गगहा थाने पहुंच कर दी तहरीर
  •  झूठे प्यार का जाल: शादी का वादा कर बनाया शारीरिक संबंध, फिर हुआ फरार! 

गगहा थाना क्षेत्र में एक दलित युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए अपने साथ हुए धोखे और शोषण की दर्दनाक दास्तान बयां की है। पीड़िता, जो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और पीपीगंज, गोरखपुर की निवासी है, ने आरोप लगाया कि बेलवार चौराहा, चौरीचौरा के निवासी ऋषभ उर्फ संतोष यादव ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और मंदिर में शादी भी की।  

दो साल का रिश्ता, लेकिन फिर...

पीड़िता और आरोपी ने पति-पत्नी की तरह गगहा चौराहे पर गोलई सिंह के मकान में किराए पर रहना शुरू किया। लेकिन जब पीड़िता ने उसे अपने घर ले जाने का दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसे गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे डाली।  

बेवफाई और छल का खेल!

करीब दस दिन पहले ऋषभ ने कोर्ट में शादी करने का वादा कर अपने गांव जाने की बात कही, लेकिन उसके बाद से उसने फोन बंद कर लिया और लापता हो गया।  

दबाव और धमकियों का सिलसिला!

पीड़िता का आरोप है कि **ग्राम प्रधान प्रदीप यादव** मामले को दबाने के लिए पैसों का लालच और धमकी दे रहे हैं। जब पीड़िता ने समझौते से इनकार किया तो प्रधान ने भयानक अंजाम भुगतने की धमकी दी। 

सबूत भी मौजूद!

पीड़िता ने अपने शोषण के वीडियो और तस्वीरें भी पुलिस को उपलब्ध कराई हैं। शिकायत के बाद गगहा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

क्या मिलेगा पीड़िता को न्याय?

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। क्या आरोपी ऋषभ उर्फ संतोष यादव पकड़ा जाएगा? क्या पीड़िता को इंसाफ मिलेगा? आप क्या सोचते हैं? अपनी राय कमेंट में बताएं! ⬇