भीषण अग्निकांड: हटवार-नेवास में गेहूं की फसल राख, फायर ब्रिगेड नदारद!

भीषण अग्निकांड: हटवार-नेवास में गेहूं की फसल राख, फायर ब्रिगेड नदारद!

बांसगांव (खजनी) – बुधवार को हटवार और नेवास गांव के खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल अचानक धधक उठी। तेज हवा के थपेड़ों ने आग को विकराल बना दिया, जिससे लपटें सरसोपार तक पहुंच गईं। ग्रामीणों ने जान पर खेलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की भयावहता के सामने उनकी मेहनत नाकाम रही और हजारों क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। बांसगांव संदेश ने एसडीएम को जानकारी दी, फिर भी राहत कार्य समय पर नहीं हो सका। क्या प्रशासन की लापरवाही किसानों की मेहनत पर हर साल यूं ही भारी पड़ती रहेगी?

पीड़ित किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। अब सवाल उठता है – आखिर कब तक किसान प्राकृतिक आपदाओं और प्रशासनिक उदासीनता का दोहरा दंश झेलते रहेंगे?