सी-डॉट समर्थ कार्यक्रम: दूरसंचार और आईसीटी स्टार्टअप्स के लिए नई उड़ान

सी-डॉट समर्थ कार्यक्रम: दूरसंचार और आईसीटी स्टार्टअप्स के लिए नई उड़ान

 30 सितम्बर 2025

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के अंतर्गत कार्यरत स्वायत्त संस्थान सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने दूरसंचार और सूचना-प्रौद्योगिकी (ICT) क्षेत्र में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए मार्च 2025 में “समर्थ इनक्यूबेशन कार्यक्रम” शुरू किया था। इसी कड़ी में आज सी-डॉट ने चयनित 18 स्टार्टअप्स के लिए डेमो डे कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नवाचार और शोध की झलक देखने को मिली।


स्टार्टअप्स ने दिखाया दम, शीर्ष 5 को मिला अनुदान

डेमो डे के दौरान सभी 18 स्टार्टअप्स ने अपने समाधान और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। इनमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 स्टार्टअप्स को अगले चरण के अनुदान के लिए चुना गया। इनमें शामिल हैं –

  • टर्टलनेक सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड

  • पूर्वांचल इंजीनियरिंग सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड

  • वाइटल कार्बन प्राइवेट लिमिटेड

  • एग्रीवर्स इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड

  • जंप्स ऑटोमेशन एलएलपी

इन सभी स्टार्टअप्स को 5 लाख रुपये तक का अनुदान, दिल्ली और बेंगलुरु परिसरों में छह माह तक पूरी तरह सुसज्जित कार्यालय एवं प्रयोगशाला सुविधाएं, साथ ही सी-डॉट वैज्ञानिकों और उद्योग विशेषज्ञों से मेंटरशिप प्रदान की जाएगी।


 समर्थ कार्यक्रम का उद्देश्य

समर्थ इनक्यूबेशन कार्यक्रम का मकसद है नवाचार को प्रोत्साहन और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना। यह कार्यक्रम साइबर सुरक्षा, 5G/6G, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत नवप्रवर्तकों को सहयोग प्रदान करता है।

सी-डॉट द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 6-6 माह की अवधि में दो समूहों (कोहोर्ट) में संचालित होगा। हर समूह में 18 स्टार्टअप्स शामिल किए जाएंगे। इस प्रकार कुल 36 स्टार्टअप्स को सहयोग का अवसर मिलेगा।


 साझेदारी और मार्गदर्शन

सी-डॉट ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) और टीआईई (The Indus Entrepreneurs) को कार्यान्वयन भागीदार बनाया है।
स्टार्टअप्स को उत्पाद विकास, वित्तीय प्रबंधन, मार्केटिंग रणनीतियां, कानूनी सहायता, बौद्धिक संपदा प्रबंधन और निवेश जुटाने के गुर सिखाने के लिए त्वरण सत्र (acceleration sessions) आयोजित किए जा रहे हैं।


सी-डॉट सीईओ का संदेश

सी-डॉट के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने चयनित स्टार्टअप्स की सराहना करते हुए कहा:

“समर्थ कार्यक्रम के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि हम भारत में एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम का निर्माण करें। मार्गदर्शन, सहयोग और उन्नत तकनीकों तक पहुंच देकर हम ऐसा नवाचार पोषित करना चाहते हैं जो भारत की डिजिटल विकास यात्रा और आत्मनिर्भर भारत के विज़न में योगदान दे।”


 भविष्य की दिशा

डेमो डे के अवसर पर सी-डॉट ने समर्थ कोहोर्ट-II के लिए प्रस्ताव आमंत्रित करने की घोषणा भी की। चयनित स्टार्टअप्स भविष्य में सी-डॉट सहयोगी अनुसंधान कार्यक्रम (CCRP) के तहत अतिरिक्त सहयोग और वित्तीय सहायता के लिए भी पात्र होंगे।


 यह पहल न सिर्फ नवोदित उद्यमियों के लिए एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करती है, बल्कि भारत की डिजिटल क्रांति और स्टार्टअप इंडिया मिशन को नई ऊर्जा भी देती है।