दिल्ली में दोस्त बना दुश्मन: बचपन के यार ने ही रची 30 लाख की ज्वेलरी चोरी की साजिश, दो गिरफ्तार!

दिल्ली में दोस्त बना दुश्मन: बचपन के यार ने ही रची 30 लाख की ज्वेलरी चोरी की साजिश, दो गिरफ्तार!

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में हुए 30 लाख रुपये के गहनों की चोरी के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की इस बड़ी वारदात में चौंकाने वाली साजिश सामने आई है—जिसमें पीड़ित का ही बचपन का दोस्त मास्टरमाइंड निकला! पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार है।

कैसे रची गई करोड़ों की साजिश?

22 जनवरी को आनंद पर्वत इलाके के एक घर से सोने-चांदी के गहनों की चोरी की खबर मिली। पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और 26 जनवरी को दो आरोपियों—23 वर्षीय अर्जुन और 40 वर्षीय दिनेश—को धर दबोचा। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी के गहनों की बरामदगी भी हुई।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ! चोरी की पूरी साजिश पीड़ित के बचपन के दोस्त प्रशांत ने रची थी, जो एक फैक्ट्री मालिक है। उसे घर के हर कोने की पूरी जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोरों को!

गिरफ्तारी के दौरान अर्जुन के पास से एक सोने की चेन मिली, जबकि दिनेश ने पुलिस को वह बाइक दिखा दी जिसमें बाकी गहने छिपाकर रखे गए थे। फिलहाल पुलिस प्रशांत की तलाश में जुटी हुई है, जो फरार चल रहा है।

क्या ये गैंग पहले भी कर चुका है चोरी?

दिल्ली पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह ने पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस को उम्मीद है कि मुख्य आरोपी प्रशांत की गिरफ्तारी के बाद और भी बड़े राज़ सामने आ सकते हैं।

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि कभी-कभी दोस्ती की आड़ में दुश्मनी छिपी होती है!