भारत-चीन रिश्तों में नई पहल: वांग यी की PM मोदी और NSA डोभाल से अहम मुलाकात आज

नई दिल्ली।
भारत-चीन संबंधों में एक नई बुनियाद रखने की कोशिश आज दिखाई देने वाली है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर हैं और उनकी यात्रा का दूसरा दिन बेहद महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। मंगलवार को वांग यी पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे।
यह मुलाकात केवल एक औपचारिक शिष्टाचार भर नहीं है, बल्कि सीमा विवाद समाधान को लेकर होने वाली स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव्स (SR) डायलॉग की अगली कड़ी है। सीमा वार्ता में वांग यी और डोभाल दोनों ही नियुक्त स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव हैं, ऐसे में यह बातचीत आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्तों की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।
इससे पहले सोमवार को वांग यी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी लंबी बातचीत की थी। बैठक के बाद जयशंकर ने साफ कहा कि भारत-चीन रिश्तों में किसी भी सकारात्मक शुरुआत की नींव तभी रखी जा सकती है, जब सीमा क्षेत्रों में स्थिरता और शांति सुनिश्चित की जाए और डिएस्केलेशन की प्रक्रिया आगे बढ़े।
वांग यी का यह दौरा उस समय हो रहा है जब प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही चीन में आयोजित होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञ मानते हैं कि यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलाने और नई संभावनाओं को जन्म देने का संकेत है।
गौरतलब है कि जून 2020 की गलवान घाटी झड़प के बाद भारत-चीन संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था। इस दौरे को उसी तनाव को कम करने और विश्वास बहाली की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
आज की मुलाकातों से यह साफ होगा कि भारत-चीन रिश्ते कड़वाहट से आगे बढ़कर सहयोग और साझेदारी के नए रास्ते तलाश पाएंगे या नहीं।